बड़ी खबर: संभल के एसडीएम विकास चंद्रा और पत्नी गंभीर रूप से घायल

संभल के एसडीएम विकास चंद्रा और पत्नी गंभीर रूप से घायल

रामनगर। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्रा की कार देर रात रामनगर पहुंचने से लगभग 10 किलोमीटर पहले पीरूमदारा के पास हादसे का शिकार हो गई। एसडीएम स्वयं कार चला रहे थे और उनकी पत्नी भी साथ में थीं।

पुलिस के अनुसार, कार राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एसडीएम और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने तत्काल उन्हें पीरूमदारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। केवल पिछले सप्ताह ही दिल्ली से आए यात्रियों का एक टेंपो ट्रैवलर पलट गया था।

चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इस डिवाइडर को लेकर कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि या तो इस डिवाइडर को हटाया जाए या इसमें सुधार किया जाए, ताकि लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।