बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में थमी नहीं आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड में थमी नहीं आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में इस बार का मानसून कहर बरपा रहा है। भारी बारिश से जनहानि और संपत्ति का नुकसान होने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है।

राज्य में जगह-जगह रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम

देहरादून में आसमान में आंशिक से लेकर घने बादल छाए रहने की संभावना है। यहां कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

भारी वर्षा के चलते पर्वतीय जिलों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। कई इलाकों में अतिवृष्टि से घर जमींदोज हो गए हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।

संपर्क मार्ग भी लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन ने सभी जिलों के अधिकारियों को राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।