बड़ी खबर: हल्द्वानी में जंगल से महिला का शव बरामद, संदिग्ध हालात में मौत

हल्द्वानी में जंगल से महिला का शव बरामद, संदिग्ध हालात में मौत

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा इलाके में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल से एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतका की पहचान 49 वर्षीय पुष्पा, निवासी भोटिया पड़ाव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, पुष्पा बुधवार दोपहर दवाई लेने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। इसी बीच मृतका के बेटे को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें पुष्पा को दमुवाढूंगा की ओर जाते हुए देखे जाने की बात कही गई।

सूचना पर पुलिस और परिजनों ने तलाश शुरू की और महिला को जंगल के पास बेहोशी की हालत में पाया। तुरंत उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में विषाक्त पदार्थ सेवन की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मृतका के कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पुष्पा की मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।