आज फिर कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय बना हुआ है। हालांकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में भारी बारिश का असर थोड़ा कम हुआ है, फिर भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी है। वहीं, पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार शुक्रवार, 5 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा पिथौरागढ़, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चंपावत और टिहरी जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में भी गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश का आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई—
- भैंसियाछाना : 26 मिमी
- कांडा : 23.5 मिमी
- डंगोली : 14.5 मिमी
- बेरीनाग : 13 मिमी
- पौड़ी गढ़वाल : 12 मिमी
- कनालीछीना व गदरपुर : 10 मिमी
- किच्छा : 6.5 मिमी
8 सितंबर तक अलर्ट
मौसम विभाग ने साफ किया है कि प्रदेश में फिलहाल 8 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।