बरसात का कहर, गरमपानी में वन दरोगा बहा, ओखलकांडा में महिला लापता
हल्द्वानी। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। नदी-नाले उफान पर हैं और हादसे थम नहीं रहे। बुधवार रात नैनीताल जिले के गरमपानी और ओखलकांडा क्षेत्र से दो दर्दनाक घटनाएं सामने आईं। एक ओर डोलकोट गदेरे में बाइक समेत वन दरोगा बह गया, वहीं ओखलकांडा में घास काटने गई महिला लापता हो गई।
बाइक समेत बहा वन दरोगा
जानकारी के मुताबिक, सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट बुधवार रात अपने साथी के साथ बाइक से खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे होते हुए घर लौट रहे थे।
रात करीब 8:30 बजे जब वे डोलकोट गदेरा पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में देवेंद्र बाइक समेत बह गए। उनका साथी किसी तरह बच निकला और शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश में मुश्किल आई। देर रात तक देवेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया। उनकी तलाश में जेसीबी की मदद से पानी का बहाव भी मोड़ा गया है।
ओखलकांडा में महिला लापता
वहीं दूसरी घटना ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ौन तोक से सामने आई। यहां 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी तेजराम घास काटने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। जब परिजनों ने खोजबीन की तो बसोटिया नदी किनारे उनकी चप्पल और दरांती मिली।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि भारी बारिश के दौरान तुलसी देवी नदी के तेज बहाव में बह गई होंगी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक महिला का कोई पता नहीं चल सका।
जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रामसिंह कैड़ा और एसडीएम धारी केएन गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान का जायजा लिया। परिजनों की ओर से महिला की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई है।