हल्द्वानी में सोशल मीडिया टिप्पणी से विवाद, ‘पहाड़ी आर्मी’ ने दी कार्रवाई की चेतावनी
हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर कुमाऊंनी समाज को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले में ‘पहाड़ी आर्मी’ की जिला इकाई ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संगठन का आरोप है कि 30 अगस्त को फेसबुक यूजर विवेक शर्मा ने कुमाऊंनी समाज की पहचान और गौरवशाली इतिहास को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा कि यह टिप्पणी कत्युरी वंश, चंद वंश, कुल देवी माँ नंदा-सुनंदा, जिया रानी और ईष्टदेव गोलज्यू महाराज का सीधा अपमान है, जो समाज को बांटने का प्रयास है।
‘पहाड़ी आर्मी’ ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कुमाऊंनी समाज सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडे, भगवंत सिंह राणा, कविता जीना, गीता बिष्ट और राजेंद्र कांडपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
विवाद की पृष्ठभूमि में गणेश महोत्सव का आयोजन भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि महोत्सव के दौरान बाहरी लोगों को लेकर दिए गए कथनों पर विवेक शर्मा ने प्रतिक्रिया स्वरूप वीडियो पोस्ट किया, जिसकी 10 सेकंड की क्लिप को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर साझा किया गया।
इस बीच, कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने विवेक शर्मा का समर्थन किया है। कथा वाचक सुरेश बहुगुणा ‘तत्व गुरु’, बसंत वल्लभ त्रिपाठी और नवीन चंद जोशी ने कहा कि गणेश विसर्जन सनातन संस्कृति का हिस्सा है और यह समाज को जोड़ने का कार्य करता है।