बिग ब्रेकिंग: STF ने खोला करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का राज़, दो आरोपी गिरफ्तार

STF ने खोला करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का राज़, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड STF की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने करोड़ों रुपये की ऑनलाइन निवेश ठगी का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों नितिन गौर और निक्कू बाबू को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने फर्जी कंपनी “NG Traders” के नाम से फर्जी बैंक खाते खोलकर, CUG नंबर लेकर और फेसबुक पर CryptoPromarkets के नाम से विज्ञापन चला कर लोगों को तेजी से रिटर्न देने का लालच देकर ठगा गया।

ठगी का तरीका

रुड़की के एक पीड़ित ने फेसबुक पर निवेश का विज्ञापन देखकर ₹21,000 इन्वेस्ट कर 7 दिन में ₹6.5 लाख का वादा देखा। दिए गए लिंक से CryptoPromarkets.com पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया, जिसके बाद खुद को कंपनी का अकाउंट मैनेजर बताकर संपर्क किया गया और ₹66.21 लाख की ठगी की गई।

STF टीम ने टेक्निकल एनालिसिस, बैंक खातों की जांच और मेटा कंपनी से जानकारी जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बरामद हुआ:

  • 01 टैबलेट, 04 मोबाइल फोन
  • 06 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड
  • 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड
  • 02 पैन ड्राइव, 02 फर्जी कंपनी की मोहरें
  • 05 MPOS मशीन, 14 QR स्कैनर, 05 QR साउंड बॉक्स
  • 06 चेकबुक, 01 मैट्रो कार्ड

सुरक्षा के लिए पुलिस की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि:ऑनलाइन जॉब या निवेश से जुड़ी वेबसाइट्स और लिंक्स की अच्छी तरह जांच करें। सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर भरोसा न करें।

OTP, बैंक डिटेल्स किसी से साझा न करें।किसी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

पुलिस टीम

निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के नेतृत्व में टीम में मुकेश चन्द, दिनेश पालीवाल, नितिन रमोला और अभिषेक भट्ट शामिल रहे