अपनी ही सरकार पर बरसे डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। डीडीहाट से बीजेपी विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
चुफाल ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में अयोग्य लोगों को दायित्वधारी बनाया गया है, जो न केवल सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में विफल हो रहे हैं, बल्कि जबरन विधायकों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
चुफाल ने साफ कहा कि इन दायित्वधारियों के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों को तुरंत हटाने की मांग की।
विधायक चुफाल का दर्द यहीं नहीं रुका। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब मरीजों के इलाज की फाइलें उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में लगाई थीं, लेकिन दर्जाधारी मंत्री हेम राज बिष्ट ने फाइल अपने पास रख ली और उनके कामों में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा – “हेम राज बिष्ट को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि पिछले एक माह से कई भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं। इससे पहले मुन्ना सिंह चौहान और अरविंद पांडे की नाराजगी सामने आ चुकी है। अब चुफाल जैसे वरिष्ठ नेता का खुलकर बोलना पार्टी के अंदरूनी असंतोष को और उजागर कर रहा है।
वहीं, इस मामले में दर्जाधारी मंत्री हेम राज बिष्ट ने हरिद्वार से एक वीडियो जारी कर चुफाल के आरोपों को खारिज कर दिया है। बिष्ट ने कहा कि – “विधायक मेरे सम्माननीय हैं, लेकिन उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं। मैं गरीब परिवार से हूं और 28 सालों से पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूं। अगर यह अयोग्यता है तो फिर मुझे कुछ नहीं कहना।”
यह विवाद खास तौर पर इसलिए भी अहम है क्योंकि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह क्षेत्र भी है। ऐसे में चुफाल और बिष्ट के बीच तनातनी ने भाजपा संगठन और सरकार दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यह मामला अब प्रदेश की राजनीति में सरकार बनाम संगठन की खींचतान को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला खड़ा कर रहा है।