श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब

  • 852 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाइयां भी वितरित

देहरादून। ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से सोमवार को इकबालपुर निकट अमरपुर मोड़, पुहाना रोड पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 852 ग्रामीण मरीजों ने पहुंचकर जांच और परामर्श का लाभ उठाया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गईं, साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निःशुल्क की गई।

शिविर का शुभारंभ समाजसेवी आदिल फरीदी ने किया। उन्होंने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का प्रतीक है। अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का जीवन दर्शन ‘सेवा ही धर्म है’ इस तरह की जनकल्याणकारी गतिविधियों में स्पष्ट दिखाई देता है।”

विभिन्न गांवों से पहुंचे लोग

शिविर में इकबालपुर, खाताखेड़ी, माजरा, सबरपुर, सोहनपुर, रसूलपुर, अमरपुर, ननहेड़ा, थथेडी, भगवानपुर और रुड़की सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिया परामर्श

अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ. शुभम चौधरी व डॉ. तरनदीप, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग अग्रवाल, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षित, सर्जन डॉ. मोहित और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. परीक्षा व डॉ. गुरमीत सिंह ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।

भविष्य में भी होंगे शिविर

अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान ने कहा कि “श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल आमजन की सेवा के मानवीय लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करता रहेगा।”

शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी आदिल फरीदी और अस्पताल के एम्बेसडर सुमित प्रजापति का विशेष योगदान रहा।