गजब: ONGC GM से साइबर ठगी। 7.39 करोड़ का निवेश बन गया शून्य, 100 करोड़ का मुनाफा दिखाकर ठगा

ONGC GM से साइबर ठगी। 7.39 करोड़ का निवेश बन गया शून्य, 100 करोड़ का मुनाफा दिखाकर ठगा

देहरादून। ONGC के महाप्रबंधक (जीएम) संदीप कुमार से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर 7.39 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

ठगों ने उन्हें एक एप और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए निवेश के लिए फंसाया। एप में उन्हें 100 करोड़ रुपये तक का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालनी चाही तो पूरा निवेश डूब गया।

पुलिस के अनुसार, नेहरू कॉलोनी निवासी और वर्तमान में त्रिपुरा में तैनात जीएम संदीप कुमार को 15 जून को व्हाट्सएप पर वेल्थ सीक्रेट एक्सचेंज ग्रुप का लिंक भेजा गया।

लिंक क्लिक करने पर वह ग्रुप में जुड़ गए, जिसमें 173 सदस्य और मुकेश कुमार शर्मा नाम का एडमिन था। एडमिन ने उन्हें शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश के नाम पर लालच दिया और एक एप डाउनलोड करवाया।

22 जुलाई से 20 अगस्त के बीच उन्होंने 15 अलग-अलग खातों में 7.39 करोड़ रुपये जमा कराए। एप में उन्हें दिखाया गया कि उनका मुनाफा करीब 100 करोड़ रुपये हो गया है।

21 अगस्त को उन्होंने 5 करोड़ रुपये निकालने की रिक्वेस्ट डाली तो उनसे 3 करोड़ रुपये अतिरिक्त टैक्स मांगा गया। रकम वापस न मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।