सुबह-सुबह देहरादून में हड़कंप, कपड़े के गोदाम में लगी आग पर काबू
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में रविवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चकराता रोड स्थित माउंट क्राफ्ट के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी सुबह करीब 4:27 बजे कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद पुलिस बल और फायर यूनिट मौके पर पहुंची।
गोदाम में बड़ी मात्रा में कपड़े, कपड़े के थान और लकड़ी के रैक रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैलने लगी। हालांकि फायर यूनिट की दो गाड़ियों ने दोनों ओर से मोर्चा संभालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
समय रहते की गई इस कार्रवाई से आग दूसरी मंजिल के गोदाम और आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंच पाई और बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।