बड़ी खबर: सत्ता के नशे में चूर BJP नेता ने बिजली विभाग के दलित अधिकारी पर चलाए जूते, वीडियो वायरल

सत्ता के नशे में चूर BJP नेता ने बिजली विभाग के दलित अधिकारी पर चलाए जूते, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश। बलिया जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर अधीक्षण अभियंता (SE) लाल सिंह की कथित तौर पर जूतों से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है।

घटना बलिया के सिविल लाइन स्थित बिजली विभाग दफ्तर की है। जानकारी के मुताबिक, BJP नेता मुन्ना बहादुर सिंह अपने 20-25 समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से बहस करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुन्ना बहादुर सिंह अधिकारी को कुर्सी पर बैठाकर सफेद जूते से उनके सिर पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन BJP नेता बार-बार जूता चलाते रहे।

अधिकारी का बयान

पीड़ित अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया, “मुन्ना बहादुर सिंह अपने समर्थकों के साथ अचानक ऑफिस में घुस आए। बिना कोई बात सुने उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। सिर पर जूता मारा, घूंसे मारे और जातिसूचक गालियां दीं।

सहकर्मियों ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया। कार्यालय का सीसीटीवी बंद था, लेकिन एक कर्मचारी ने वीडियो बना लिया।” लाल सिंह ने अपना मेडिकल कराकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

BJP नेता की सफाई

वहीं आरोपी मुन्ना बहादुर सिंह ने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा कि वे गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका आरोप है कि इंजीनियर ने दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ धारदार हथियारों से हमला किया गया और उन्हें चोटें आईं।

पुलिस की कार्रवाई

ASP बलिया कृपा शंकर ने बताया कि, “बिजली विभाग कार्यालय में BJP नेता मुन्ना बहादुर सिंह और उनके साथियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और कार्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात है।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया

घटना पर विपक्ष ने BJP को घेरा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया सेल ने X (ट्विटर) पर लिखा कि, “भाजपा नेता ने बिजली विभाग के दलित अधिकारी को उनके ऑफिस में घुसकर चप्पलों से पीटा। भाजपा की सरकार में लगातार दलित-पिछड़ा वर्ग का शोषण और उत्पीड़न हो रहा है।”

सपा ने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में BJP नेता खुलेआम अत्याचार कर रहे हैं और PDA वर्ग के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।