क्राइम रिपोर्ट नैनीताल: आत्महत्या, संदिग्ध मौत और गैंगस्टर गिरफ्तार। 16 शातिर अपराधियों पर कार्रवाई

क्राइम रिपोर्ट नैनीताल: आत्महत्या, संदिग्ध मौत और गैंगस्टर गिरफ्तार। 16 शातिर अपराधियों पर कार्रवाई

हल्द्वानी/बेतालघाट। नैनीताल जिले में रविवार को अपराध और संदिग्ध घटनाओं ने लोगों में चिंता और सनसनी फैला दी। जिले में दर्ज की गई तीन प्रमुख घटनाओं में एक किसान की संदिग्ध आत्महत्या, एक पुराने खंडहर में मृतक लाश का पता लगना और बेतालघाट ब्लॉक में चुनावी हिंसा में शामिल गैंगस्टर की गिरफ्तारी शामिल है।

रामपुर रोड: किसान की संदिग्ध आत्महत्या

हल्द्वानी के रामपुर रोड इलाके में 55 वर्षीय कुंदन सिंह बोरा की घर में गोली लगने से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे हरिपुर लालमणि निवाड़ में हुई। गोली इतनी तेज थी कि चेहरे को चीरते हुए घर की छत में जा धंसी।

परिजनों के अनुसार, घटना के समय घर में उनकी पत्नी हीरा देवी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। मौके पर टीपीनगर चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पारिवारिक कलह इसके पीछे कारण हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रोडवेज खंडहर में शव मिलने से सनसनी

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास एक खंडहर में सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान हल्द्वानी बेस अस्पताल के पूर्व एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज बेलवाल के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, मनोज की पत्नी का निधन पांच साल पहले हुआ था। इसके बाद वह अवसाद और शराब के आदी हो गए। शव करीब सात दिन पुराना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सटीक वजह का पता चलेगा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बेतालघाट में गैंगस्टर गिरफ्तार, 16 शातिर अपराधियों पर कार्रवाई

नैनीताल पुलिस ने बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग और सशस्त्र उपद्रव की गंभीरता को देखते हुए गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

गिरफ्त में आए 16 आरोपी विभिन्न संगठित अपराधों जैसे हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट, और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम जैसी धाराओं में पहले से संलिप्त थे। SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

नैनीताल पुलिस का संदेश: “अपराधियों को संरक्षण नहीं, सीधी जेल की राह। कानून तोड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस।”