बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख, थराली में बादल फटने से भारी तबाही, मलबे में दबे कई वाहन

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख, थराली में बादल फटने से भारी तबाही, मलबे में दबे कई वाहन

चमोली। उत्तराखंड में शनिवार से मौसम के तेवर और तल्ख होने वाले हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

कुछ स्थानों पर अति तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इस बीच, चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फटने से हालात बिगड़ गए। अचानक आए पानी और मलबे ने एसडीएम और नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास, तहसील परिसर और कई घरों में तबाही मचाई।

मलबे में एक युवती के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

थराली के एसडीएम पंकज भट्ट के मुताबिक, रात करीब 1 बजे भारी बारिश के बीच बादल फटा, जिससे तेज प्रवाह के साथ पानी और मलबा कस्बे सहित राड़ीबगड़, सागवाड़ा और कोटदीप गांवों में घुस गया।

इससे तहसील परिसर में खड़े कई वाहन दब गए, वहीं सागवाड़ा गांव की एक युवती मलबे में दब गई। थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे कई दुकानें बह गईं।

हालात को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को क्षेत्र के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

वहीं, प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ तेज बौछारें पड़ रही हैं, जबकि धूप निकलने पर उमसभरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।