विशेष रिपोर्ट: देहरादून से हरिद्वार और पौड़ी तक अपराध व हादसों की बड़ी घटनाएँ। आइए डालते हैं एक नज़र….

देहरादून से हरिद्वार और पौड़ी तक अपराध व हादसों की बड़ी घटनाएँ। आइए डालते हैं एक नज़र….

12 घंटे में बरामद हुईं 3 नाबालिग लड़कियाँ

देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से लापता हुई तीन नाबालिग सहेलियों को दून पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दिल्ली एनसीआर से सकुशल बरामद कर लिया।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आनंद विहार से लड़कियों को खोज निकाला।

पूछताछ में सामने आया कि घरवालों से नाराज़ होकर वे दिल्ली गई थीं और वृंदावन जाने की योजना बना रही थीं। परिजनों ने दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।

भांजी से दुष्कर्म करने वाला फूफा गिरफ्तार

हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई। अपनी नाबालिग भांजी से लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा आरोपी फूफा नीटू को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता, जिसके माता-पिता का निधन हो चुका है, पिछले कुछ महीनों से आरोपी के घर रह रही थी। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लैंसडाउन में गुलदार उठा ले गया 3 साल का बच्चा

कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्र में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। गुमखाल-सतपुली सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे नेपाल मूल के मजदूर का तीन वर्षीय बेटा विवेक को गुलदार उठा ले गया। पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण मिलकर बच्चे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

पिता ने शराबी बेटे की हत्या की

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला गांव में पिता-पुत्र के रिश्ते पर शराब भारी पड़ गई। 35 वर्षीय सन्नी शराब का आदी था और मना करने पर भी नहीं मानता था।

शुक्रवार को शराब पीकर लौटने पर विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने गुस्से में नुकीली चीज से बेटे के सीने पर वार कर दिया। मौके पर ही बेटे की मौत हो गई। आरोपी पिता फरार है।

उफनते गदेरे में बही युवती, अगली सुबह मिला शव

पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक में 18 वर्षीय युवती मीना मवेशी चराने जंगल गई थी। लौटते वक्त बारिश के कारण उफनते गदेरे में उसका पैर फिसल गया और वह बह गई।

परिजन व ग्रामीण पूरी रात तलाश करते रहे लेकिन असफल रहे। अगले दिन सुबह युवती का शव मैतुली गदेरे से आधा किमी दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।