बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बादल फटा। थराली में तबाही, एक की मौत, कई लापता। ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बादल फटा। थराली में तबाही, एक की मौत, कई लापता। ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।

सबसे अधिक शामा में 153 मिमी, सौंग में 146 मिमी, थराली में 147 मिमी, थल में 97 मिमी, जौलीग्रांट में 94 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई। वही चमोली जिले के थराली में अतिवृष्टि (बादल फटने ) से भारी तबाही हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज शनिवार को उत्तराखंड राज्य के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शनिवार 23 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। मौसम निदेशक देहरादून में बताया कि प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है, अगले तीन-चार दिन अनेक स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।

थराली में बादल फटने से तबाही

जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की भीषण आपदा ने तबाही मचा दी। राड़ी बगड़ इलाके में करीब आधी रात को अचानक बादल फटने से बड़ी मात्रा में मलबा और पानी ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

इस आपदा में कई मकान, दुकानें और कुछ सरकारी दफ्तर मलबे के नीचे दबने की खबर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।

घटना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां तक कि एसडीएम का आवास भी मलबे से प्रभावित हुआ है, जिससे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है।

घटना के तुरंत बाद क्षेत्रीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर जुट गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। अब तक एक युवती के मलबे में जान गंवाने की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। लापता लोगों की तलाश जारी है।

पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे की आशंका भारी बारिश और बादल फटने के चलते पिंडर नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

प्रशासन ने एहतियातन नदी किनारे बसे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की अपील की है। कई गांवों में लोग रातभर दहशत के साये में घरों से बाहर खुले में ही रहे।

प्रशासन अलर्ट

चमोली के जिलाधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम स्तर के अधिकारी लगातार घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल प्रशासनिक सूचनाओं का पालन करने की अपील की है।

स्थानीय लोगों की जुबानी

गांववासियों ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ भारी मलबा और पानी आया। देखते ही देखते कई घर बह गए और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। “हमने ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा था,” एक ग्रामीण ने भावुक होकर कहा।

फिलहाल थराली और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे जाने से बचने की हिदायत दी है।

थराली में बादल फटने से नुकसान का विवरण

थराली बाजार, कोटदीप, और तहसील थराली परिसर में नुकसान: थराली कस्बे में शुक्रवार (22 अगस्त 2025) की आधी रात के बाद बादल फटने से तहसील परिसर, एसडीएम आवास, और कई घरों में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया।

तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गई, जिससे वाहनों को नुकसान पहुंचा। तेज बहाव और मलबे के कारण कस्बे की सड़कें तालाब जैसी हो गई

  • सागवाड़ा गांव में हताहतः पास के सागवाड़ा गांव में एक युवती के मलबे में दबने से मौत की सूचना है, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर भागे। राहत और बचाव कार्यों में पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं।
  • चेपड़ों बाजार में नुकसानः चेपड़ों बाजार में कुछ दुकानें मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा, एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
  • थराली-ग्वालदम मार्ग बंदः थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास मलबे और भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है
  • थराली-सागवाड़ा मार्ग बंदः थराली-सागवाड़ा मार्ग भी मलबे और बारिश के कारण बंद है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित हुई है।
  • एसडीआरएफ की तैनातीः गौचर से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन सक्रिय है
  • बीआरओ का सड़क खोलने का प्रयासः मींग खदेरे के पास बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) सड़क को खोलने के लिए कार्य कर रहा है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को सुचारू किया जा सके।

अतिरिक्त जानकारी

  • जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार (23) अगस्त 2025) को बंद रखने का आदेश दिया है
  • जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं) चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से पहले भी नुकसान की खबरें आई थीं, जैसे सोल घाटी और केरा गांव में मकान, दुकानें, और गौशालाएं मलबे में दब गई थीं)

अगले 24 घंटे में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के हाइड्रोमेट डिवीजन ने शनिवार सुबह राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा बना हुआ है।