अपराध: पूर्व प्रधान पर दिनदहाड़े फायरिंग, हमलावर फरार, हालत गंभीर

पूर्व प्रधान पर दिनदहाड़े फायरिंग, हमलावर फरार, हालत गंभीर

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

उधम सिंह नगर जिले में अपराध का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया गांव का है, जहां गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गांव के पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर गोली चला दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, श्याम सिंह पुत्र रामचंद्र अपनी छोटी बेटी की दवाई लेने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पास के बाग में बैठे अज्ञात लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस को मौके से कुछ सुराग भी मिले हैं और जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।

इस वारदात ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।