बड़ी खबर: जमीन की डील में 57 लाख डूबे, युवक ने की आत्महत्या। भाजयुमो नेता गिरफ्तार

जमीन की डील में 57 लाख डूबे, युवक ने की आत्महत्या। भाजयुमो नेता गिरफ्तार

  • अंत्येष्टि के दौरान हंगामा, ग्रामीणों ने शव यात्रा रोकी और सड़क पर लगाया जाम

देहरादून। जितेंद्र नेगी द्वारा खुद को गोली मारकर की गई आत्महत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पौड़ी पुलिस ने मृतक जितेंद्र के मोबाइल से प्राप्त चैट और वीडियो के आधार पर खुलासा किया है कि मृतक और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग का विवाद चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार, देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा भूमि के सौदे के लिए जितेंद्र नेगी ने हिमांशु चमोली को 35 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि न तो जमीन का सेटलमेंट हुआ और न ही रकम लौटाई गई।

मृतक के लगातार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने हिमांशु चमोली पर कुल 57 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया।

पुलिस ने हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में भी जमीन की डील की बात सामने आई। इधर, जितेंद्र नेगी की अंत्येष्टि के दौरान उनके पैतृक घाट पर ग्रामीणों ने हंगामा कर शव यात्रा को रोक दिया। आक्रोशित परिजनों और उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर पुल पर जाम लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार आरोपी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस ने भी इस मामले में सरकार को घेरते हुए भाजयुमो नेता पर लगे आरोपों को गंभीर बताया है।

इस बीच, हिमांशु चमोली की गिरफ्तारी के बाद पार्टी संगठन ने उसे मंत्री पद से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह बड़े नेताओं के साथ, लग्जरी कारों और हवाई यात्रा के दौरान टशन में दिख रहे हैं।

वहीं, डोईवाला के एक युवक ने भी वीडियो जारी कर हिमांशु पर मारपीट और जबरन मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है।

यह मामला प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला रहा है, जहां विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है और ग्रामीण सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।