वीडियो: ठगी से टूटा युवक, वीडियो बनाकर आत्महत्या। भाजपा नेता गिरफ्तार

ठगी से टूटा युवक, वीडियो बनाकर आत्महत्या। भाजपा नेता गिरफ्तार

पौड़ी। बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना में एक युवक ने खुद को गोली मारकर अत्महत्या कर ली, घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक युवा नेता पर लाखों रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया। आरोपों के बीच भाजपा ने तत्काल प्रभाव से नेता को पदमुक्त करने का ऐलान कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला पौड़ी जिले के तलसारी गांव का है। 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी ने शुक्रवार सुबह अपने घर में खुद को गोली मार ली। आत्महत्य से पहले जितेंद्र ने एक विस्तृत वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इस वीडियो में उसने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो में क्या कहा युवक ने देखें….

अपनी आखिरी वीडियो में जितेंद्र नेगी ने दावा किया कि हिमांशु चमोली ने उसे करोड़ों रुपये के लालच में ठगा है। उसने बताया कि चमोली ने कुल मिलाकर 57 लाख रुपये से अधिक की रकम उससे ठगी है।

जितेंद्र ने आरोप लगाया कि जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो भाजपा नेता ने साफ इनकार कर दिया। इस वजह से वह आर्थिक रूप से पूरी तरह बर्बाद हो चुका था और मजबूरन उसे आत्महत्य जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी हिमांशु चमोली को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, एसएसपी ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्य का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

भाजपा ने की त्वरित कार्रवाई

वीडियो के वायरल होने और नेता की गिरफ्तारी के तत्काल बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हिमांशु चमोली को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का ऐलान कर दिया। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने मामले का संज्ञान लिया है और नेतृत्व ने यह फैसला लिया है।

इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। जितेंद्र के डोईवाला स्थित घर में मातम का माहौल है, जबकि उसके परिजन श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

इस मामले ने एक बार फिर से राजनीतिक नेताओं से जुड़े आपराधिक आरोपों और युवाओं की आर्थिक हताशा जैसे गंभीर मुद्दों को केंद्र में ला दिया है। अब सभी की नजरें इस मामले की आगे की जांच पर टिकी हैं।