वीडियो: दरऊ गोलीकांड की एक्सक्लूसिव वीडियो सामने, बेखौफ दिखे हमलावर

दरऊ गोलीकांड की एक्सक्लूसिव वीडियो सामने, बेखौफ दिखे हमलावर

  • 18 अगस्त को हुए गोलीकांड में ग्राम प्रधान के भतीजे की मौत, परिजनों ने पारिवारिक रंजिश बताई वजह

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
ऊधमसिंहनगर।  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरऊ में 18 अगस्त को हुए गोलीकांड का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक व्यक्ति बेखौफ होकर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय घटनास्थल पर कितना भयावह माहौल रहा होगा।

देखें वीडियो:-

इस गोलीकांड में ग्राम प्रधान के भतीजे की मौत हो गई थी। घटना के बाद से न सिर्फ इलाके में तनाव का माहौल है बल्कि राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। हालांकि परिजनों और अन्य ग्रामीणों के बयानों से यह साफ झलक रहा है कि मामला आपसी पारिवारिक रंजिश से जुड़ा हुआ है।

स्थानीय लोग मानते हैं कि ऐसे संवेदनशील मामले में राजनीति करना उचित नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।