दून यूनिवर्सिटी मार्ग की मरम्मत शुरू, दो दिन में पूरा होगा कार्य
देहरादून। दून यूनिवर्सिटी मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने के बाद बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत का कार्य प्रशासन की निगरानी में शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण स्थानीय जनता के साथ-साथ विश्वविद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क की अस्थायी मरम्मत शुरू कर दी है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पेयजल निगम द्वारा जून माह में सीवर लाइन डालने और संयोजन का कार्य पूरा कर लिया गया था। वर्षा ऋतु के चलते डामरीकरण कार्य लंबित था, जिस कारण मार्ग केवल अस्थायी रूप से यातायात हेतु खोला गया था।
हाल ही में हुई अतिवृष्टि से अस्थायी मरम्मत भी क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर पॉटहोल्स बन गए। इस पर संज्ञान लेते हुए आज 19 अगस्त को मौसम शुष्क होने के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में सड़क पूरी तरह दुरुस्त कर दी जाएगी।
सहायक अभियंता विनेश कुमार ने बताया कि “दून यूनिवर्सिटी मार्ग पर अस्थायी मरम्मत का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। अधिकतम दो दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के दौरान भी मार्ग को सुचारू बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी और देखरेख की जाए, ताकि स्थानीय जनता और विश्वविद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।”
प्रशासन का कहना है कि कार्य पूर्ण होने के बाद दून यूनिवर्सिटी मार्ग पर यातायात सामान्य और सुगम हो जाएगा।

