GST 2.0 बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार, आम आदमी की जेब होगी हल्की
नई दिल्ली। सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़े सुधार लाने की तैयारी कर रही है। प्रस्तावित GST 2.0 ढांचे के तहत अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% – लागू किए जाएंगे। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं, बीमा प्रीमियम और वाहन खरीदना सस्ता हो सकता है।
बीमा प्रीमियम पर राहत
मौजूदा समय में बीमा प्रीमियम पर 18% टैक्स लगता है। इसे घटाकर शून्य या 5% किया जा सकता है। इसका सीधा फायदा आम लोगों और खासकर वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।
GST 2.0 : अब क्या होगा सस्ता और क्या रहेगा महंगा
- सस्ती होने वाली चीजें
- बीमा प्रीमियम – 18% से घटकर 0% या 5%
- खाद्य पदार्थ – (चावल, दाल, आटा, तेल आदि) 12% से घटकर 5%
- दवाइयां और मेडिकल उपकरण – 12% से घटकर 5%
- स्टेशनरी व शैक्षिक उत्पाद – 12% से घटकर 5%
- टूथब्रश और हेयर ऑयल – 18% से घटकर 5%
- टीवी, फ्रिज और एसी – 28% से घटकर 18%
- छोटी कारें (पेट्रोल/डीजल) – 28% से घटकर 18%
- हाइब्रिड और दोपहिया वाहन – टैक्स कटौती संभव
- ट्रैक्टर और कृषि उपकरण – 12% से घटकर 5%
- चप्पल-जूते और सीमेंट – टैक्स दरों में कमी
- हस्तशिल्प, कपड़ा और उर्वरक – 18% से घटकर 5%
अभी भी महंगी रहने वाली चीजें
- लग्जरी कारें और SUV – अभी 50% टैक्स, घटकर 40-43% तक
- शराब और पेट्रोल-डीजल – GST के दायरे से बाहर, इसलिए महंगे रहेंगे
- कुछ हाई-एंड लग्जरी सामान – 40% स्लैब में ही रहेंगे
असर
- आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतें होंगी सस्ती।
- वाहन खरीदना होगा आसान।
- किसानों को मिलेगी राहत।
- बाजार में 2.4 लाख करोड़ की अतिरिक्त मांग आएगी।
- महंगाई घटकर 0.40% तक कम हो सकती है।