बिग ब्रेकिंग: गैरसैंण सत्र में कांग्रेस का रात्रि धरना, CM धामी ने किया फोन, विपक्ष टस से मस नहीं

गैरसैंण सत्र में कांग्रेस का रात्रि धरना, CM धामी ने किया फोन, विपक्ष टस से मस नहीं

गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अब सरकार और विपक्ष के बीच टकराव का मैदान बन गया है। विपक्षी कांग्रेस विधायक बुधवार को बिस्तर लेकर गैरसैंण विधानसभा परिसर में पहुंचे और ऐलान किया कि वे सदन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह कदम सरकार की “जनहित मुद्दों पर उदासीनता” के खिलाफ उठाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति को संभालने के लिए विपक्षी नेताओं से फोन पर बात की। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से अपील की कि धरना समाप्त कर विधायक आवास पर लौट जाएं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि, कांग्रेस विधायकों ने साफ कहा कि जब तक सरकार जनता के मुद्दों पर ठोस चर्चा नहीं करती, उनका विरोध जारी रहेगा। उनका आरोप है कि गैरसैंण सत्र केवल औपचारिकता बनकर रह गया है और वास्तविक समस्याओं की अनदेखी हो रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस विधायकों के इस कदम को संसदीय गरिमा के खिलाफ बताते हुए गहरी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि सदन लोकतांत्रिक विमर्श का मंच है, विरोध प्रदर्शन का स्थल नहीं।

वहीं, सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष के कदम को “राजनीतिक स्टंट” करार दिया और उन्हें गंभीर चर्चा में भाग लेने की अपील की।

इस असामान्य विरोध ने न केवल सदन की कार्यवाही प्रभावित की है, बल्कि गैरसैंण सत्र को राजनीतिक रणनीतियों का केंद्र बना दिया है। अब देखना होगा कि सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध कैसे सुलझेगा।