उत्तराखंड में हत्याकांड, नदी हादसा और यात्री की मौत। अलर्ट जारी
- हल्द्वानी में योग प्रशिक्षक की हत्या से गुस्सा, ऋषिकेश में दंपती नदी में बहे और केदारनाथ मार्ग पर पत्थर गिरने से यात्री की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट।
देहरादून। हल्द्वानी में योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की हत्या का राज़ अब तक न खुल पाने से लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। 31 जुलाई को ज्योति का शव उसके कमरे से मिला था। परिवार का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है।
पुलिस ने योग सेंटर के संचालक भाइयों अजय और अभय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शनिवार को परिजन और सामाजिक संगठन बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए और इसके बाद पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुँचकर नारेबाजी की।
बढ़ते दबाव के बीच एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने सोमवार तक घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
इसी बीच ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी को पार करते समय दंपती पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) तेज बहाव में बह गए। हादसा शुक्रवार शाम मायाकुंड के पास हुआ। दोनों गंगा की लहरों में ओझल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जो देर रात तक जारी रहा, लेकिन दंपती का पता नहीं चल सका।
उधर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर छौड़ी गधेरे के पास पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से महाराष्ट्र निवासी यात्री परमेश्वर भीमराव खावाल (38) की मौत हो गई। शव को गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। राज्य में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं।
मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ का खतरा जताते हुए अलर्ट जारी किया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और लोगों को आगाह करने के निर्देश दिए हैं।