बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। हालांकि पिछले 24 घंटों में बारिश की रफ्तार में हल्की कमी दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक प्रदेश का मौसम इसी तरह बना रह सकता है।

संभावित खतरे और एहतियात

  • संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएँ हो सकती हैं।
  • इससे सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।
  • कहीं-कहीं बाढ़ आने की आशंका भी जताई गई है।
  • बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है।
  • पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से फिलहाल बचने की सलाह दी गई है।