वीडियो: राजधानी में बवाल। मां-बेटी ने महिला दरोगा और कांस्टेबल से की हाथापाई

राजधानी में बवाल। मां-बेटी ने महिला दरोगा और कांस्टेबल से की हाथापाई

देहरादून। राजधानी के रेसकोर्स क्षेत्र में भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला और उसकी बेटी ने मौके पर पहुंची महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल से न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि गला पकड़ने, वर्दी फाड़ने और ईंट से हमला करने तक का प्रयास किया।

देखें वीडियो:-

कैसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, रेसकोर्स में बिजली की भूमिगत लाइन डालने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक घर में बिजली दिक्कत दूर करने के लिए केबिल डाली जा रही थी। पड़ोस में रहने वाली संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत ने इसका विरोध शुरू कर दिया और बिजलीकर्मियों से गाली-गलौच करने लगीं।

पुलिस टीम से बदसलूकी

शिकायत पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस की चीता टीम मौके पर पहुँची, लेकिन आरोपित मां-बेटी ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। मामला बिगड़ता देख डिफेंस कॉलोनी चौकी प्रभारी एसआई कुसुम पुरोहित टीम सहित मौके पर पहुंचीं।

आरोप है कि संतोष और ज्योति ने दरोगा का गला पकड़ लिया, वर्दी फाड़ने का प्रयास किया और कांस्टेबल स्वाति के साथ भी मारपीट व अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

मुकदमा दर्ज

थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। नोटिस देने के बाद उन्हें छोड़ा गया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

देहरादून बिजली पोल विवाद पर महिला आयोग सख्त

राजधानी देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में बिजली पोल से केबिल डालने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए गंभीर जांच के आदेश जारी किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

13 अगस्त को एक परिवार के घर में बिजली की समस्या के चलते भूमिगत लाइन से केबिल जोड़ने के लिए विद्युतकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान विवाद हुआ।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोपहर लगभग 1:30 बजे थाना नेहरू कॉलोनी के पुलिसकर्मी, पड़ोसी और अन्य लोग उनके घर के बाहर बिजली पोल से तार जोड़ने लगे। जब माँ और बेटी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई।

शिकायत के अनुसार पुलिस और पड़ोसियों ने मिलकर मारपीट की, वीडियो बनाने पर फोन छीन लिए और धमकियां दीं। शाम को स्थिति और बिगड़ गई जब बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पीड़िता और उनकी बेटी के साथ न केवल दुर्व्यवहार हुआ बल्कि उन्हें घर के भीतर घसीटा गया और चोट भी पहुंचाई गई।

महिला आयोग का संज्ञान

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी, एसपी सिटी और एसएसपी अजय सिंह से वार्ता की। उन्होंने कहा – “ऐसी घटना का होना अत्यंत निंदनीय है। आयोग की टीम निष्पक्ष और गंभीर जांच करेगी। जो भी गलत पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

सोमवार को तलब होंगे सभी पक्ष

महिला आयोग ने माँ-बेटी की शिकायत पर पुलिसकर्मियों और पड़ोसियों को तलब करने का फैसला किया है। सोमवार को सभी संबंधित पक्षों को आयोग के समक्ष उपस्थित होना होगा।

कुसुम कण्डवाल ने साफ कहा कि कानून का गलत उपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और चाहे कोई भी पक्ष हो, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई तय है।