मॉल ऑफ देहरादून की छत पर खतरनाक स्टंट, आयोजकों और मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी देहरादून में सनसनीखेज मामला सामने आया। मॉल ऑफ देहरादून की छत पर कार और रेसर बाइकों से खतरनाक स्टंट किए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोजकों और मॉल प्रबंधन पर सख्त कदम उठाए हैं।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जोगीवाला टीम और चीता पुलिस मौके पर पहुँची। इस दौरान पाया गया कि दो बाइक सवार तेज एक्सीलेटर मारकर धुआँ निकाल रहे थे और तेज शोरगुल कर रहे थे। हालांकि पुलिस के पहुँचने से पहले ही दोनों युवक फरार हो गए।
जांच में सामने आया कि “इन ड्राइव मोटर” नामक समूह ने मॉल की छत पर गाड़ियों को खड़ा किया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने बर्न आउट (Burnout) स्टंट किए, जिससे ध्वनि प्रदूषण और जन असुविधा हुई। बताया गया कि समूह का आमा कैफ़े में लंच का कार्यक्रम था और उन्हें केवल पार्किंग की अनुमति मिली थी, लेकिन इसका दुरुपयोग करते हुए स्टंट किए गए।
पुलिस की कार्रवाई
- आयोजकों के 10 चालान धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत किए गए।
- मॉल प्रबंधन के 05 चालान धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए गए।
- स्टंट करने वाले वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ कर दिया गया।

