घर में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप। वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद ऐसे पकड़ा
रुड़की (हरिद्वार)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कला गांव में शुक्रवार देर रात एक खतरनाक मगरमच्छ घर में घुस गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते गांव में भीड़ जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी मदनपाल अपने परिवार के साथ रात में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर में हलचल की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने मगरमच्छ था।
यह नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ बढ़ते ही मगरमच्छ और ज्यादा उग्र हो गया और घर के भीतर तांडव करने लगा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गांव पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि विभाग का एक कर्मचारी स्टिक के सहारे मगरमच्छ को काबू में करने की कोशिश कर रहा है। मगरमच्छ बार-बार खुद को छुड़ाने का प्रयास करता रहा और टीम को अपनी ताकत का एहसास कराता रहा।
काफी मशक्कत और सावधानी के बाद वन विभाग की टीम आखिरकार मगरमच्छ को पकड़ने में सफल रही। इसके बाद उसे वाहन में डालकर सुरक्षित गंगा नदी में छोड़ा गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग की टीम का आभार जताया।