अपडेट: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव, रात 3 बजे काउंटिंग, DM ने दी सफाई

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव, रात 3 बजे काउंटिंग, DM ने दी सफाई

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जारी विवाद के बीच जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन दिशानिर्देशों के तहत रात 3 बजे वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना कर ली गई। गिनती कड़ी सुरक्षा और कैमरों की निगरानी में हुई, जिसमें 22 जिला पंचायत सदस्यों के वोट शामिल थे।

DM ने कहा कि नियमावली में जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव स्थगित या निरस्त करने का अधिकार नहीं है, और मतदान के बाद मतगणना करना अनिवार्य है। आयोग के निर्देश पर ऑब्जर्वर की उपस्थिति में काउंटिंग की गई, मतपेटी को सील कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी चार प्रत्याशियों को सूचित किया गया था, कुछ प्रत्याशी पहुंचे और उनकी मौजूदगी में कार्यवाही पूरी की गई। आयोग को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है और 18 अगस्त को उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान पूरा मामला रखा जाएगा।

SSP की ओर से अपहरण मामले की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं सौंपी गई है।