उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे मानसूनी बादल, सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Uttarakhand Latest Weather Update: उत्तराखंड में मानसूनी बादल लगातार सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे में पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा बेरीनाग में 46.5 मिमी, गणाई गंगोली में 39.5 मिमी, डीडीहाट में 34.5 मिमी, जौलजीबी में 33.5 मिमी और नैनीताल में 33 मिमी रिकॉर्ड हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज 15 अगस्त (शुक्रवार) को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही आकाशीय बिजली और तेज गर्जन का भी खतरा जताया गया है।
16 और 17 अगस्त को बारिश और तेज होने के आसार हैं। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
गुरुवार को मसूरी में घना कोहरा छाया रहा, हाथी पांव–डीएलएफ स्टेट लिंक मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात बाधित रहा। इस बीच राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर धराली आपदा राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की और सभी एजेंसियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।