रुद्रपुर में रीना गौतम और गदरपुर में ज्योति ग्रोवर ने मारी बाजी
- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का कद बढ़ा, भाजपा में खलबली
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
रुद्रपुर/गदरपुर। उधम सिंह नगर जिले के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में रुद्रपुर और गदरपुर के नतीजे सबसे पहले सामने आए। गदरपुर ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी ज्योति ग्रोवर ने 4 मतों से जीत दर्ज की, जबकि रुद्रपुर ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी रीना गौतम ने भाजपा की ममता जल्होत्रा को 10 वोटों से हराकर ब्लॉक प्रमुख का पद अपने नाम कर लिया।
शुक्ला का राजनीतिक पलटवार
रुद्रपुर की इस जीत ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को राजनीतिक बढ़त दिला दी है। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की हार के बाद उनके विरोधियों ने उन पर तंज कसा था, लेकिन रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में रीना गौतम को जिताकर शुक्ला ने पार्टी और बाहरी विरोधियों को सीधा जवाब दिया।
शुक्ला ने कहा– “यह जीत सिर्फ रीना गौतम की नहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी की जीत है। यह उन लोगों को करारा जवाब है जो भाजपा में रहकर कांग्रेस को समर्थन देते हैं।”
जितेंद्र गौतम ने भी विरोधियों को दिया जवाब
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पत्नी रीना गौतम को जीत दिलाकर भाजपा नेता जितेंद्र गौतम ने न केवल अपने विरोधियों को जवाब दिया, बल्कि भाजपा संगठन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या उम्मीदवार चयन में गलती हुई थी।
जितेंद्र गौतम ने इस जीत का श्रेय पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा और सभी कार्यकर्ताओं को दिया।
जीत के बाद से शुक्ला और गौतम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

