बेतालघाट में पंचायत चुनाव के बीच हवाई फायरिंग, भीड़ में भगदड़। वीडियो वायरल
नैनीताल/बेतालघाट। उत्तराखण्ड में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच बेतालघाट से तनावपूर्ण खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में मतदान के दौरान अचानक हुई हवाई फायरिंग से माहौल बिगड़ गया और भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।
देखें वीडियो:-
जानकारी के अनुसार, बेतालघाट ब्लॉक कार्यालय से कुछ दूरी पर एक दल विशेष के कार्यकर्ता ने तीन राउंड हवाई फायर कर दी। घटना उस समय हुई जब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीडीसी सदस्य वोट डालने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान एक पक्ष उन्हें बूथ तक पहुंचाने, जबकि दूसरा पक्ष उन्हें रोकने के लिए मौजूद था। हल्की झड़प के बीच भीड़ जमा हो गई और तभी बंदूक से फायरिंग कर दी गई।
भारी भीड़ के बीच हुई इस घटना से समर्थकों, दर्शकों और उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।