ऋण बीमा घोटाला: डीएम ने 2 बैंक प्रबंधकों पर लाखों की आरसी, सील-नीलामी की चेतावनी
देहरादून। ऋण का बीमा कराने के बाद भी आश्रितों को परेशान करने वाले बैंकों पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त कार्रवाई की है। डीएम ने कैनफिन होम्स लिमिटेड के प्रबंधक पर ₹22 लाख और एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक पर ₹12.74 लाख की आरसी काट दी है।
मामले में दो विधवा माताओं उर्मिला और माला देवी ने डीएम से शिकायत की थी कि उनके पतियों के निधन के बाद, ऋण का बीमा होने और किस्तें जमा होने के बावजूद, बैंक और इंश्योरेंस कंपनी क्लेम निपटाने के बजाय वसूली के लिए परेशान कर रही हैं।
उर्मिला मामला: 2022 में उनके पति ने एचडीएफसी बैंक से ऋण लिया था। बीमा और प्रीमियम भुगतान के बावजूद, पति की मृत्यु के बाद बैंक वसूली कर रहा था।
माला देवी मामला: उनके पति ने कैनफिन होम्स से ₹20 लाख का ऋण लिया था, जिसका बीमा हुआ और ₹12.22 लाख किस्त भी जमा हुई। 20 जनवरी 2025 को पति की मृत्यु के बाद भी क्लेम नहीं दिया गया और मकान के दस्तावेज रोके गए।
डीएम बंसल ने दोनों मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हुए भारी भरकम आरसी जारी की और चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों पर सील, नीलामी या संचालन बंद करने तक की कार्यवाही हो सकती है।
जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रेरित होकर, आम जनता को उनका अधिकार दिलाने और शोषण करने वालों पर नकेल कसने की कड़ी मुहिम जारी रहेगी।