उत्तराखंड के गौरव सोमेश सोनी को UPSC सफलता पर भव्य सम्मान, ‘संकल्प’ संस्था ने किया अभिनंदन

उत्तराखंड के गौरव सोमेश सोनी को UPSC सफलता पर भव्य सम्मान, ‘संकल्प’ संस्था ने किया अभिनंदन

देहरादून के IRDT सभागार में ‘संकल्प’ संस्था की ओर से आयोजित भव्य समारोह में 2025 के UPSC परीक्षा में उत्तराखंड से सफल प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन हुआ। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के टॉप सफल उम्मीदवारों को सम्मानित किया।

मोहिनी रोड, देहरादून निवासी सोमेश सोनी, जिन्होंने भारतीय वन सेवा (IFS) में 68वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया, को विशेष रूप से सॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कठिन परिश्रम और लगन का साक्ष्य है।

पौड़ी गढ़वाल के भंडाई गांव के रहने वाले सोमेश ने अपनी शिक्षा डालनवाला के दून इंटरनेशनल स्कूल से शुरू की और फिर आईआईटी BHU से सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech पूरा किया। भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की परीक्षा में सफल होकर वे वर्तमान में BRO में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

सोमेश के पिता सोहनलाल सोनी, जो उत्तराखंड वन विभाग में DFO पद से सेवानिवृत्त हैं, और माता श्रीमती अनीता सोनी, जो एक समाज सेविका एवं साहित्यकार हैं, उनके लिए गर्व का विषय हैं।

साहित्यिक परिवार से जुड़ा यह परिवार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जहां नाना बी.एल. दनोसी को भी साहित्य के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ डॉ. सैलेन्द्र सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. डी.एस. मान, विधायक खजान दास, संकल्प संस्था के प्रतिनिधि, कुलपति दून विश्वविद्यालय श्रीमती सुलेखा डंगवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

सोमेश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और वरिष्ठजनों को देते हुए अपनी कड़ी मेहनत और उनके आशीर्वाद को सफलता का आधार बताया।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि समर्पण और लगन से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।