बड़ी खबर: हल्द्वानी नुमाइश में सुरक्षा और लाइसेंसिंग में लापरवाही, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

हल्द्वानी नुमाइश में सुरक्षा और लाइसेंसिंग में लापरवाही, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

हल्द्वानी। नैनीताल हल्द्वानी स्थित मोतीराम बाबूराम इंटर कॉलेज मैदान में चल रही नुमाइश में सुरक्षा मानकों और लाइसेंसिंग नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। समाजसेवी हेमंत गौनिया ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायत संख्या 818753 के तहत गौनिया ने बताया कि नुमाइश में लगी दुकानों के कर्मचारियों का पुलिस द्वारा सत्यापन नहीं किया गया है। साथ ही, खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए खाद्य विभाग से कोई लाइसेंस जारी नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की जांच की गई है।

इसके अलावा, शिकायत में यह भी कहा गया है कि आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशमन यंत्र और व्यवस्थाएं पूरी तरह नदारद हैं।

शिकायत सीएम हेल्पलाइन से सीधे जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को भेज दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।