Job Update: ISRO के LPSC में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन

ISRO के LPSC में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन

Latest Job Update 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) ने विज्ञापन संख्या LPSC/01/2025 जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

इसमें टेक्निकल असिस्टेंट, सब ऑफिसर, टेक्नीशियन-बी, हेवी व्हीकल ड्राइवर और लाइट व्हीकल ड्राइवर के पद शामिल हैं। नियुक्तियां वलियामला (तिरुवनंतपुरम) और बेंगलुरु स्थित इकाइयों में की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ: 12 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)
  • अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)

पात्रता व आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष (26 अगस्त 2025 तक), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट। योग्यता पद के अनुसार एसएसएलसी + आईटीआई/एनटीसी/एनएसी से लेकर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तक निर्धारित है। ड्राइवर और सब ऑफिसर पदों के लिए प्रासंगिक अनुभव व वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।

रिक्तियों का विवरण

  • टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) – 11
  • टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 1
  • सब ऑफिसर – 1
  • टेक्नीशियन-बी (टर्नर) – 1
  • टेक्नीशियन-बी (फिटर) – 4
  • टेक्नीशियन-बी (रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक) – 1
  • हेवी व्हीकल ड्राइवर ‘ए’ – 2
  • लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘ए’ – 2

चयन प्रक्रिया

  • अधिकांश पदों पर लिखित परीक्षा और उसके बाद कौशल परीक्षा होगी (कौशल परीक्षा केवल योग्यता आधारित होगी)।
  • सब ऑफिसर पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और चिकित्सकीय मानक भी लागू होंगे।

आवेदन शुल्क

  • पोस्ट नंबर 792–794: ₹750 (महिला/SC/ST/PWBD/पूर्व सैनिकों के लिए पूर्ण वापसी, अन्य के लिए ₹500 वापसी)
  • पोस्ट नंबर 795–799: ₹500 (महिला/SC/ST/PWBD/पूर्व सैनिकों के लिए पूर्ण वापसी, अन्य के लिए ₹400 वापसी)

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। आवेदन लिंक lpsc.gov.in पर 12 अगस्त से सक्रिय होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

DescriptionLink
ISRO LPSC Recruitment 2025 NotificationDownload
ISRO LPSC Recruitment 2025 Apply OnlineClick Here
official Websitelpsc.gov.in