ISRO के LPSC में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन
Latest Job Update 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) ने विज्ञापन संख्या LPSC/01/2025 जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
इसमें टेक्निकल असिस्टेंट, सब ऑफिसर, टेक्नीशियन-बी, हेवी व्हीकल ड्राइवर और लाइट व्हीकल ड्राइवर के पद शामिल हैं। नियुक्तियां वलियामला (तिरुवनंतपुरम) और बेंगलुरु स्थित इकाइयों में की जाएंगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ: 12 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)
- अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)
पात्रता व आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष (26 अगस्त 2025 तक), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट। योग्यता पद के अनुसार एसएसएलसी + आईटीआई/एनटीसी/एनएसी से लेकर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तक निर्धारित है। ड्राइवर और सब ऑफिसर पदों के लिए प्रासंगिक अनुभव व वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।
रिक्तियों का विवरण
- टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) – 11
- टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 1
- सब ऑफिसर – 1
- टेक्नीशियन-बी (टर्नर) – 1
- टेक्नीशियन-बी (फिटर) – 4
- टेक्नीशियन-बी (रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक) – 1
- हेवी व्हीकल ड्राइवर ‘ए’ – 2
- लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘ए’ – 2
चयन प्रक्रिया
- अधिकांश पदों पर लिखित परीक्षा और उसके बाद कौशल परीक्षा होगी (कौशल परीक्षा केवल योग्यता आधारित होगी)।
- सब ऑफिसर पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और चिकित्सकीय मानक भी लागू होंगे।
आवेदन शुल्क
- पोस्ट नंबर 792–794: ₹750 (महिला/SC/ST/PWBD/पूर्व सैनिकों के लिए पूर्ण वापसी, अन्य के लिए ₹500 वापसी)
- पोस्ट नंबर 795–799: ₹500 (महिला/SC/ST/PWBD/पूर्व सैनिकों के लिए पूर्ण वापसी, अन्य के लिए ₹400 वापसी)
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। आवेदन लिंक lpsc.gov.in पर 12 अगस्त से सक्रिय होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
Description | Link |
---|---|
ISRO LPSC Recruitment 2025 Notification | Download |
ISRO LPSC Recruitment 2025 Apply Online | Click Here |
official Website | lpsc.gov.in |