गुड़ न्यूज़: रक्षाबंधन पर महिलाओं को उत्तराखंड सरकार का तोहफा। 9 अगस्त को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को उत्तराखंड सरकार का तोहफा। 9 अगस्त को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

देहरादून। रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को विशेष सौगात दी है। 9 अगस्त 2025 को प्रदेश की सभी महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज (परिवहन निगम) की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। इस सुविधा का लाभ राज्य के भीतर चलने वाली सभी साधारण, एक्सप्रेस और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बस सेवाओं में मिलेगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, बस परिचालकों को महिला यात्रियों के लिए ‘शून्य टिकट’ जारी करना होगा और इसकी रिपोर्ट संबंधित मंडलीय कार्यालय को भेजनी होगी। यात्रा का समस्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि यह निर्णय महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का प्रयास है कि त्योहार के अवसर पर बहनों को अपने भाइयों के पास जाने में कोई आर्थिक बाधा न आए।

इस पहल से न केवल हजारों महिलाओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह सामाजिक समरसता और महिला सम्मान की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।