बिग ब्रेकिंग: एक साल से भटक रही महिला को डीएम ने दिलाया न्याय, दाखिल-खारिज आदेश त्वरित जारी

एक साल से भटक रही महिला को डीएम ने दिलाया न्याय, दाखिल-खारिज आदेश त्वरित जारी

देहरादून। ओगल भट्टा निवासी किरन देवी पिछले एक वर्ष से अपनी खरीदी गई भूमि के दाखिल-खारिज के लिए विभिन्न दफ्तरों और एजेंटों के चक्कर काट रही थीं। मामले की कोई सुनवाई न होती देख उन्होंने 1 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की।

किरन देवी ने बताया कि उनके पति अर्धसैनिक बल में कार्यरत हैं और उन्होंने जून 2024 में शीशमबाड़ा क्षेत्र में 0.00082 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी, लेकिन दाखिल-खारिज की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई।

किरन देवी का आरोप था कि वकील और पीएनबी एजेंट सहित संबंधित अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे रहा है।

मामला सुनते ही जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर से त्वरित रिपोर्ट तलब की और संबंधित प्रकरण की समीक्षा की। डीएम के स्पष्ट निर्देशों के बाद मात्र तीन दिनों के भीतर दाखिल-खारिज की कार्रवाई पूरी करते हुए भूमि किरन देवी के नाम दर्ज कर दी गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्विवाद विरासत और दाखिल-खारिज जैसे मामलों में अनावश्यक देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थापित सुशासन और जनसुनवाई के प्रति प्रतिबद्ध प्रशासनिक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसके तहत जनहित से जुड़े मामलों में तीव्र, पारदर्शी और जवाबदेह कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है।