बिग ब्रेकिंग: भारी वर्षा व आपदा के चलते शिक्षकों को मुख्यालय में रहने के निर्देश। आदेश जारी

भारी वर्षा व आपदा के चलते शिक्षकों को मुख्यालय में रहने के निर्देश। आदेश जारी

  • कोई अवकाश स्वीकृत नहीं, आदेश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

देहरादून। राज्य में भारी वर्षा एवं आपदा की संभावनाओं को देखते हुए विद्यालयी शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को अपने-अपने मुख्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनहित और कार्मिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी या शिक्षक को अवकाश की अत्यधिक आवश्यकता हो, तो सक्षम अधिकारी से एक स्तर ऊपर के अधिकारी से अनुमति प्राप्त होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।

विभाग ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि आदेश के उल्लंघन या किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।