देहरादून में चोरी करते पकड़ी गई महिला ने मांगी माफी, वायरल वीडियो हटाने की लगाई गुहार
देहरादून। हाल ही में चोरी के आरोप में पकड़ी गई एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अब उसी महिला का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला “छवि” भावुक होते हुए समाज और प्रशासन से माफी मांगती दिख रही है। वह सोशल मीडिया से अपना पुराना वीडियो हटाने की अपील कर रही है।
देखें वीडियो:-
वीडियो में छवि ने कहा, “मेरा घर बर्बाद हो गया है। मेरी ससुराल, घरवाले और रिश्तेदार सभी ताने दे रहे हैं। मेरी ज़िंदगी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कारण नर्क बन गई है। मैं बहुत परेशान हूं।”
आगे वह कहती हैं, “जिसने भी मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। कृपया उसे डिलीट कर दीजिए। मैं उस पुलिस मैम से भी माफी मांगती हूं। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद जहां कुछ लोग महिला की गलती के बावजूद उसकी अपील को गंभीरता से लेने और उसके प्रति संवेदना व्यक्त करने की बात कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत पर बल दे रहे हैं।
प्रशासन और समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण सवाल भी बन गया है — क्या एक अपराध के बाद पश्चाताप और सार्वजनिक शर्मिंदगी को भी सजा का हिस्सा माना जाना चाहिए, या फिर न्यायिक प्रक्रिया को ही अंतिम माना जाए?