उत्तरकाशी। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब कहर बनती जा रही है। मंगलवार सुबह उत्तरकाशी जिले के धराली गांव स्थित खीरगंगा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है।
देखें वीडियो:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज़ सैलाब और मलबा गांव की ओर बह आया, जिससे कई लोग मलबे में दबने की आशंका है। इस आपदा ने धराली बाजार को लगभग पूरी तरह तबाह कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पानी और मलबे का तेज़ बहाव गांव की ओर आया, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, चीख-पुकार मच गई।
कई होटलों और दुकानों में मलबा घुस गया है, और कई निर्माण पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।
राहत और बचाव कार्य के लिए आर्मी, हर्षिल पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की टीमें भटवाड़ी के लिए रवाना कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भीषण आपदा पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा: “धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।
राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।”
स्थिति बेहद संवेदनशील, उच्च सतर्कता जारी
प्रशासन ने आसपास के गांवों को भी अलर्ट पर रखा है। भटवाड़ी से लेकर हर्षिल तक के इलाके में नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। यह developing story है, और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।