बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर। इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित, हाई अलर्ट पर प्रशासन

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर। इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित, हाई अलर्ट पर प्रशासन

नैनीताल। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनज़र नैनीताल और बागेश्वर जिलों में 4 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी (रेड अलर्ट) दी गई है। इसके चलते सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश रहेगा। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि वह आपदा की स्थिति में तुरंत समन्वय स्थापित करें। आपदा की कोई भी घटना होने पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 05942-231178, 231179 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई है।

इसी तरह बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

मौसम विभाग की चेतावनी। लगातार तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार:-

  • 3 अगस्त: नैनीताल, देहरादून, और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)।
  • 4 अगस्त: नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर में अत्यंत भारी बारिश की संभावना (ऑरेंज से रेड अलर्ट)।
  • 5 अगस्त: नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भारी वर्षा की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट)।

प्रशासन के निर्देश: हाई अलर्ट, आपदा उपकरण तैयार रखें

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को निम्न सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए हैं:-

  • आपदा की स्थिति में त्वरित स्थल निरीक्षण और सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान।
  • मोटर मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में PWD, BRO, PMGSY, आदि एजेंसियों को तत्काल मार्ग खुलवाने के निर्देश।
  • राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध रहें।
  • सभी थानों, चौकियों में आपदा उपकरणों और वायरलेस सेट के साथ अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
  • पर्यटकों को इस अवधि में उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके मोबाइल फोन किसी भी स्थिति में स्विच ऑफ न हों।

जनसामान्य से अपील

प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अगले तीन दिनों तक विशेष सतर्कता बरतें, अनावश्यक यात्रा न करें, और नदियों, नालों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1070, 112 अथवा मोबाइल नंबर 9058441404 और 8218867005 पर संपर्क करें।