अब मसूरी आने के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी। चारधाम जैसी व्यवस्था लागू
देहरादून/मसूरी। अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी चारधाम यात्रियों की तरह रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू कर दी गई है।
पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए एक पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से राज्य सरकार को पर्यटकों की संख्या का सटीक आकलन करने में आसानी होगी और पर्यटन सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पंजीकरण प्रणाली लागू होने से पर्यटकों की सुविधा, निगरानी और आपदा प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। यह एक मॉडल है जिसे भविष्य में राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी लागू करने की योजना है।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि, “पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से यह पंजीकरण प्रणाली शुरू की गई है। यह व्यवस्था न केवल सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि पर्यटकों के अनुभव को भी बेहतर बनाएगी।”
राज्य सरकार की यह पहल न केवल भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रबंधन को आसान बनाएगी, बल्कि मसूरी जैसे संवेदनशील और लोकप्रिय हिल स्टेशन की पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में भी सहायक होगी।