चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला का वीडियो वायरल, फिर खुद दी सफाई
देहरादून। राजधानी देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार इलाके में गुरुवार को एक महिला के साथ हुई घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। ज्वेलरी शोरूम में चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला का पुलिसकर्मियों से झड़प और मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
देखें वीडियो:-
वीडियो में वह महिला महिला पुलिसकर्मियों के बाल खींचती और हाथापाई करती दिख रही है। यही नहीं, कुछ देर बाद वह वीडियो में हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आती है।
वायरल वीडियो के बाद महिला का बयान
वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने खुद सामने आकर एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें उसने अपना नाम छवि बताया है। छवि का कहना है कि शोरूम में उसका एक सेल्समैन से बहस हो गई थी, जिसके बाद उस पर झूठा चोरी का आरोप लगाया गया।
वह कहती हैं कि वायरल वीडियो की वजह से उनके परिवार, ससुराल और बच्चों पर मानसिक प्रभाव पड़ा है और वह चाहती हैं कि लोग उस वीडियो को यहीं रोक दें।
पुलिस ने किया चालान, फिर छोड़ा
घटना के बाद पुलिस ने महिला का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। सूत्रों के अनुसार, महिला के पास एक छोटा बच्चा था, इस कारण उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। महिला का यह भी दावा है कि पुलिस ने बाद में खुद उसे घर तक छोड़ा, जिससे यह संकेत मिलता है कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं पाया गया।