बड़ी खबर: नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव के बीच व्यापारी पर हमला, 60 वर्षीय नजर खान घायल

नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव के बीच व्यापारी पर हमला, 60 वर्षीय नजर खान घायल

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार देर रात सांप्रदायिक तनाव के माहौल के बीच एक व्यापारी पर कथित रूप से भीड़ द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। 60 वर्षीय नजर खान को 10 से 12 अज्ञात लोगों ने चर्च के समीप बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद उन्हें बी.डी. पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि नजर खान नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में दुकान चलाते हैं और उनका परिवार सेंट जोन्स चर्च के पास रहता है। बुधवार को जैसे ही उन्होंने अपनी दुकान पर पत्थर गिरने की आवाज सुनी, वे मौके का जायजा लेने पहुंचे, तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।

सांप्रदायिक विवाद की पृष्ठभूमि में घटना

इस हमले की पृष्ठभूमि में एक दिन पहले सामने आया मामला है, जिसमें एक 11वीं कक्षा की हिंदू छात्रा और 30 वर्षीय मुस्लिम युवक के बीच कथित संबंधों को लेकर मल्लीताल कोतवाली में विवाद और विरोध प्रदर्शन हुए थे।

मामला सांप्रदायिक रूप ले चुका है, और हिंदूवादी संगठनों के हस्तक्षेप के चलते कोतवाली में काफी देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

बताया जा रहा है कि घायल नजर खान, उसी मुस्लिम युवक के पिता हैं जिसका नाम छात्रा के साथ दोस्ती में आ रहा है। नजर खान के अनुसार, हमला पूर्वनियोजित था और उन्हें निशाना बनाया गया।

पुलिस की कार्रवाई और मेडिकल रिपोर्ट

मल्लीताल कोतवाली पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल नजर खान को बी.डी. पांडे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. दिव्यांशु पुनेठा के अनुसार, घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया है, सिर और शरीर पर हल्की चोटें हैं। फिलहाल सिटी स्कैन और एक्स-रे जांच की जा रही है।

पुलिस ने घटना स्थल की रैकी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन की चुनौती बढ़ी

एक ओर जहां छात्रा और युवक के कथित रिश्ते ने शहर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी ओर इस हमले ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

नैनीताल जैसे पर्यटननगर में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि सामाजिक समरसता पर भी आघात करती हैं।

अभी और अपडेट आने बाकी हैं….
ब्राइट पोस्ट इस संवेदनशील मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। हम आपको पल-पल की खबर देते रहेंगे।