नामी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नैनीताल/भीमताल। उत्तराखण्ड के भीमताल क्षेत्र स्थित एक नामी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लखनऊ निवासी उर्वशी तोमर के रूप में हुई है, जो हिल यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
बुधवार को उसका शव यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कमरे को सील कर दिया गया है।
कोतवाल उमेश मालिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात कर रही है और छात्रा के मोबाइल फोन व कमरे में मिले सामान की जांच कर रही है।
घटना से विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है। छात्रा के सहपाठी व अन्य विद्यार्थी स्तब्ध हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे।
प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं और काउंसलिंग सेवाओं की अनुपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।