भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा मार्ग बाधित। मलबे और बोल्डरों ने रोकी राह, देखें वीडियो….
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर केदारनाथ धाम की यात्रा बाधित हो गई है। रुद्रप्रयाग जिले में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आ गए हैं। इससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
देखें वीडियो:-
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मुनकटिया और गौरीकुंड के बीच लगभग 50 से 70 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं, वैकल्पिक पैदल मार्ग भी पूरी तरह टूट चुका है, जिससे यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह थम गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे आगामी कुछ दिनों तक यात्रा से परहेज करें और किसी अन्य धार्मिक स्थल की ओर रुख करें।
गौरीकुंड की ओर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। साथ ही, प्रशासन वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाशने में भी लगा है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित रूप से सोनप्रयाग तक लाया जा सके।
प्रशासन ने यह भी बताया कि मार्ग की स्थिति और यात्री सुरक्षा से जुड़ी ताज़ा जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए दी जाती रहेगी।
“सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है। हमारी टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।”-अक्षय प्रल्हाद कोंडे, एसपी रुद्रप्रयाग
नोट: यात्रियों से अपील है कि वे मौसम और मार्ग की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं, और आधिकारिक सूचना का पालन करें।

