वीडियो: हरकी पैड़ी पर अराजकता का बोलबाला, सुभाष घाट पर भिखारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

हरकी पैड़ी पर अराजकता का बोलबाला, सुभाष घाट पर भिखारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

हरिद्वार के पवित्र घाटों पर अराजकता और प्रशासनिक निष्क्रियता की स्थिति अब किसी से छुपी नहीं रही। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचाते हुए हरकी पैड़ी और सुभाष घाट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर भिखारियों और अतिक्रमणकारियों का आतंक साफ देखा जा सकता है।

देखें वीडियो:-

ताजा मामला सुभाष घाट का है, जहां दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने दूसरी महिला पर हाथ छोड़ दिया। आरोप है कि पीड़ित महिला ने भिक्षा मांगने वाली दूसरी महिला के पति को “चेला” कह दिया और उस पर गलत नजर रखने का भी इशारा किया।

इस बात से गुस्साई महिला ने बीच घाट पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। श्रद्धालु असहज हो उठे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।

घाटों पर आस्था नहीं, असुरक्षा का माहौल

सामाजिक कार्यकर्ता रतनमणि डोभाल ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “हरकी पैड़ी जैसे राष्ट्रीय आस्था स्थलों पर जिस तरह से अतिक्रमण और अवैध गतिविधियां बढ़ी हैं, वह चिंताजनक है। न स्थानीय प्रशासन सचेत है, न पुलिस। यह पवित्र स्थल अब असुरक्षित होता जा रहा है।”

श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने भी घाटों पर व्याप्त अराजकता को लेकर नाराजगी जताई है। फेरीवाले, अवैध खोमचे और भिखारियों की बेतरतीब मौजूदगी के चलते न केवल घाटों की स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती दिख रही है।

प्रशासन मौन, सवाल उठते रहे

हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र में भिक्षावृत्ति, अतिक्रमण और आए दिन होने वाले विवादों को लेकर पहले भी कई बार आवाज उठ चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।