बारिश बनी मुसीबत। यमुनोत्री हाईवे पर मलबा-बोल्डर से घंटों जाम
उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात तेज बारिश के बाद स्यानाचट्टी के समीप भारी मलबा और विशाल बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग करीब 8 घंटे तक पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
सूचना मिलते ही एनएच विभाग की मशीनें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद बोल्डर हटाकर आवाजाही बहाल की गई। इससे पहले रविवार को भी इसी क्षेत्र में 6 घंटे तक मार्ग बाधित रहा था।
इसी तरह, फूलचट्टी के पास सड़क धंसने से जानकीचट्टी मार्ग पर यातायात ठप हो गया था। लोनिवि ने मिट्टी भरकर फिलहाल सड़क को चालू कर दिया है, लेकिन यहां आवाजाही अभी भी जोखिम से खाली नहीं है।
स्थानीय निवासी पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि यमुना नदी के कटाव से न सिर्फ सड़क, बल्कि पास का हाईस्कूल भवन और अन्य रिहायशी इलाकों पर भी खतरा मंडरा रहा है। अगर समय रहते फूलचट्टी से कृष्णाचट्टी तक तटीय सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो बड़ा हादसा हो सकता है।
उधर सोमवार देर शाम ओरक्षा बैंड के पास पेड़ गिरने से हाईवे दोबारा बंद हो गया। बड़कोट की ओर आ रहे यात्री शिवांश डोभाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही एनएच कर्मियों ने पेड़ काटकर मार्ग साफ कराया।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में हाईवे पर सुरक्षा और स्थायीत्व के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।