पंचायत चुनाव और बारिश आमने-सामने। वोटिंग में नहीं डिगा मतदाताओं का हौसला
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज (सोमवार) सुबह से शुरू हो गई है। ताज़ा रुझानों के अनुसार, मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग भारी संख्या में बूथों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस जोश के बीच मौसम ने चुनौती खड़ी कर दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश के साथ तेज़ हवाएं और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है।
इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर बने रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और बारिश से बचाव के उपायों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें